
रात को थ्रेशर मशीन चुराने आया चोर घर वालों ने पीछा करके पकडा






खुलासा न्यूज़ । लोकेश बोहरा।लूणकरणसर तहसील के पिपेरा गांव की घटना। कैंपेन थ्रेसर मशीन चुराने आया था चोर। अपने ट्रैक्टर से जोड़कर जैसे चलने लगा तो आवाज की शोर से घर वाले जाग गए उन्होंने गेट खुलकर आवाज लगाई तो देखा अपना ट्रैक्टर स्टार्ट कर भागा। और मशीन वहीं पर रह गई। सही ढंग से मशीन को ट्रैक्टर से नहीं जोड़ पाया। घर वालों ने पीछा करके पकड़ा नाथवाणा गांव के पास।घटना रात्रि की 1:30 बजे की।सुबह मौके पर पहुंची लूणकरणसर पुलिस हेड कांस्टेबल दुर्गाराम ने चोर को पड़कर थाने लेकर आ गए।
उसी गांव का रहने वाला था चोर।चोर का नाम हंसराज पुत्र गोपाल राम जाति कुम्हार पूछताछ पर पता चला पैसों की जरूरत थी। जो ट्रैक्टर उसके पास था उसकी किस्त बाकी थी। ट्रैक्टर हरियासर निवासी राधाकिसन सुथार का बताया जा रहा है। परिवादी तुलसाराम झोरड के पुत्र मोतीलाल और लालाराम ने दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।


