मिस्टर मिस मिसेज और किड्स राजस्थान 2023 के ऑडिशन 18 को

मिस्टर मिस मिसेज और किड्स राजस्थान 2023 के ऑडिशन 18 को

 

बीकानेर।ड्रीमस्टार प्रोडक्शन हाउस के तत्वाधान में आयोजित होने वाला राजस्थान का पहला राजस्थानी कल्चरल मॉडलिंग शो मिस्टर मिस मिसेज और किड्स राजस्थान 2023 के ऑडिशन 18 दिसंबर को बीकानेर “होटल वृंदावन रीजेंसी एंड रेस्टोरेंट” में होने जा रहा है। ऑडिशन को देव इवेंट्स और एंटरटेनमेंट मैनेज कर रहे अनिल ओझा ने बताया की ऑडिशन की तैयारिया बड़ी जोरो से चल रही है वही आयोजनकर्ता की टीम से दीपक ने बताया कि अभी तक उन्होंने ऑनलाइन ऑडिशन पूरे भारत में लिए है और काफी लोग इस शो में अपनी रुचि पूरे भारत से दिखा रहे है क्यूंकि यह पहला कल्चरल फैशन शो होने वाला है वही अभी हमने ऑफलाइन ऑडिशन भी स्टार्ट कर दिए है जिसमे हम अभी 18 दिसंबर को बीकानेर ऑडिशन करवाने जा रहे है। बीकानेर ऑडिशन के लिए निर्णायक की भूमिका में अनिल ओझा,गोपाल जी बिस्सा,गरिमा विजय, मनीषा चौहान होगे।आज ही अपना नाम रजिस्टर करवाएं जो की निशुल्क है इस नम्बर पे 9783832251
,8094781151

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |