
गैगस्टर रोहित गोदारा का ऑडियों वायरल, खुद के नाम से फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट्स चलवाने का आरोप





गैगस्टर रोहित गोदारा का ऑडियों वायरल, खुद के नाम से फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट्स चलवाने का आरोप
गैगस्टर रोहित गोदारा का ऑडियों वायरल, खुद के नाम से फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट्स चलवाने का आरोप
बीकानेर। गैगस्टर रोहित गोदारा का सोशल मीडिया पर एक ऑडियों वायरल हो रहा हे जिसकी पुष्टि खुलासा नहीं करता है लेकिन ऑडियों में गैगस्टर रोहित गोदारा ने कहा कि गोल्डी बराड़ और खुद के नाम से फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट्स चलवाने का आरोप लगाया है और लॉरेस व अनमोल बिश्नोई गैंग से अनबन की बात की स्वीकार किया है। बताया ऐसा जा रहा है कि ऑडियों किसी न्यूजीलैड के नंबर से वायरल हुआ है। गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा दोनों लॉरेस गैंग के सदस्य अब दोनों विदेश् से गैंग चला रहे है। सोशल मीडियों पर चला रहे है कि हम खालिस्तानी में जा रहे है यह गलत है हम देश के साथ है देश से अलग नहीं हमेशा देश के साथ खड़े रहेगें। हमारी लॉरेस व अनमोल बिश्नोई से नहीं बनती है हमारी विचार नहीं मिलते है वो अपनी कर रहे हे हम अपनी कर रहे है ना हम कोई लॉजटोक करते है ना कोई ओर करें।

