
बीकानेर/ लूणकरणसर मंडी में आवासीय भूखंडों की हुई नीलामी




खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर। संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।।लूणकरणसर मंडी आवासीय भूखंडों की नीलामी में 3 करोड 5लाख ग्यार हजार रूपए की आय हुई। लूणकरणसर 5 नंबर सेक्टर में अवैध खनन के बारे में बोले एडीएम राणीदान तहसीलदार को भेजकर इसकी तहकीकात करेंगे और कार्रवाई करेंगे। मंडी परिसर में सड़कें खराब हैं और अवैध कब्जे हैं जिनके लिए उन्होंने कहा एक उचित कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर लुणकनसर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रामनाथ शर्मा भी मौजूद थे उनके साथ।




