[t4b-ticker]
Naib Tehsildar commits suicide by hanging himself in the government quarters!

सरकारी क्वार्टर में फंदे से लटकर नायब तहसीलदार ने की आत्महत्या!

बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में एक नायब तहसीलदार नरेंद्र सहू (30) ने सुसाइड कर लिया। सरकारी क्वार्टर में वे फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस कारणों की जांच में जुटी हुई है। घटना शनिवार सुबह 8 बजे की भादरा की है। थानाधिकारी हनुमान बिश्नोई ने बताया कि नायब तहसीलदार नरेंद्र सहू शुक्रवार को ऑफिस टाइम के बाद सरकारी क्वार्टर पर ही थे। चुनाव शाखा में तैनात कर्मचारी दाताराम जांदू ने बताया- नायब तहसीलदार ने उन्हें सुबह 6 बजे कॉल किया था। मुझ से नए सूचना सहायक के ज्वाइनिंग ऑर्डर वेबसाइट पर नहीं मिलने के बारे में पूछा था। वेबसाइट से संबंधित जानकारी बता दी थी। इसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया। नरेंद्र सहू भूमि राजस्व, विवाद निपटान और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में एक्टिव थे। थानाधिकारी ने बताया- शनिवार सुबह क्वार्टर पर काम करने वाली महिला पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी नरेंद्र सहू ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद नायब तहसीलदार के ड्राइवर और एसडीएम मौके पर पहुंचे। गेट तोडक़र अंदर घुसे तो नायब तहसीलदार फंदे पर लटके मिले। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

 

Join Whatsapp