एयू बैक प्रबंधक ने बच्चों को पुरस्कार भेंंट किये - Khulasa Online

एयू बैक प्रबंधक ने बच्चों को पुरस्कार भेंंट किये

अमित भोजक
कोलायत /बीकानेर उपखंड क्षेत्र के जय महावीर पब्लिक शिक्षण संस्थान विद्यालय में एयू बैंक मैनेजर कोजू खां, जेठाराम प्रजापत,अमरचंद कुम्हार,सुमन वेदी प्रधानाध्यापक खीयाराम सेन अतिथि डॉक्टर मोहन पुरोहित के नेतृत्व में कक्षा 12 में हुए उतीर्ण छात्र व छात्राओ पुरस्कार वितरण किया गया सभी छात्र व छात्राए 80 प्रतिशत से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये गए है सभी छात्र व छात्राओ को सम्मानित के साथ ही आगे बढऩे ओर जीवन को संघर्षशील बनाने की प्रेरणा दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26