हत्या का आरोपी गिरफ्तार






बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में अगस्त माह में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें जितेन्द्र भारती पुत्र पुनम भारती फरार हो गया था। गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष बिजारिणया ने अपने टीम के साथ कार्य करते हुए बुधवार को आरोपी जितेन्द्र भारती को नापासर रोड रिको रोड़ नंबर 8 सरस्वती नगर चौधरी कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया।
ये था मामला
26 अगस्त 2018 को दीपक पुत्र शिवकुमार ने पुलिस में एक रिपोर्ट दी कि 25 अगस्त को मै अपने भाईराकेश पुत्र शिव कुमार सारड़ चौक निवासी घड़सीसर होकर पवनपुरी जा रहे थे। जब हम आर्दश स्कूल के पास पहुंचे तो सड़क पर 8-10 लड़के खड़े थे। जिनमें पेमाराम जाट, बजरंग बिश्नोई, मदन भारती, बजरंग भारती, व सोम जोशी जिन्होंने हमें रोका और हमारे साथ बुरी तरह से मारपीट की जिसमें मेरे भाई राकेश को गंभीर चोटे लगी। उसे घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दीपक की रिपोर्ट पर सभी पर धारा 307, 327, 341, 323, 506,143 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर आरोपियों को पकड़ा है।


