[t4b-ticker]

गृहशोभा में आकर्षक मास्क,देख आप भी हो जाएंगे दंग

बीकानेर। कोरोना से लडऩा है तो आपको उससे बचाव के उपाय भी करने पड़ेगें। इसके लिये आपको सेनटराइज व मास्क का प्रयोग हमेशा करना पड़ेगा। इसके लिये बीकानेर के अम्बेडकर चौराहा स्थित गृहशोभा पर कस्टमाईज मास्क का अदभूत कलेक्शन मौजूद है। संचालक हिमांक ने बताया कि ये मास्क संस्था अपने नाम के भी बनवा सकते है। इतना हीं नहीं वैडिंग स्पेशल मास्क भी उपलब्ध रहेंगे। यहीं नहीं सेनेटराइज की भी अनेक प्रकार की वैरायटी मौजूद है। हिमांक ने बताया कि मास्क व सेनेटराइज के अलावा नैनो किट,सैलून किट (यूज एंड थ्रो),मग,टी शर्ट,वैडिंग कार्ड,कापरेट गिफ्ट व सभी प्रकार के प्रिंट का कार्य किया जाता है।

Join Whatsapp