Gold Silver

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेल सेवा में कई बदलाव , नई ट्रेन 2 अप्रेल से शुरु होगी, यह रहेगा मार्ग

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे रेल सेवा में कई बदलाव कर रहा है। इसी दिशा में बीकानेर से लखनऊ के लिए नई ट्रेन 2 अप्रेल से शुरु होगी। जो कि एक तरफा ही होगी। ऐसे में बीकानेर वासी लखनऊ सीधा पहुंच सकेंगे। लेकिन लखनऊ से बीकानेर के लिएयह ट्रेन संचालित नहीं होगी।
रेलवे द्वारा यात्री सुविधा हेतु और यात्रियों के अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए बीकानेर-लखनऊ ग्रीष्म ऋतु स्पेशल (एक तरफ) रेलसेवा का संचालन 02अप्रेल को किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04793, बीकानेर-लखनऊ ग्रीष्म ऋतु स्पेशल रेलसेवा 02.अप्रेल बीकानेर से 16.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.00 बजे लखनऊ पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर व उन्नाव स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 13 द्वितीय शयनयान, 5 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Join Whatsapp 26