Gold Silver

रेल यात्रीगण ध्यान दें ! बीकानेर-बिलासपुर सहित ये ट्रेनें मार्ग परिवर्तित, इस मार्ग में 02 घंटे रेगुलेट रहेगी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नागपुर मण्डल के राजनांदगांव-कलमना रेलखण्ड के मध्य स्थित सलवा स्टेशन पर एवं सोनपुर मण्डल के मुजफ्फरपुर स्टेषन पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 07.11.22 व 08.11.22 को बिलासपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साउथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल स्टेशन होकर संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 06.11.22 व 08.11.22 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ स्टेशन होकर संचालित होगी।

रेगलुट रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.11.22 को पोरबन्दर से प्रस्थान करेगी पूर्व मध्य रेलवे पर मार्ग में 02 घंटे रेगुलेट रहेगी।

 

रीशड्यूल रेलसेवायें

1. गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 06.11.22 व 07.11.22 को मुजफ्फरपुर से अपने निर्धारित मार्ग से 01 घण्टा 20 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

Join Whatsapp 26