Gold Silver

सावधान ! राजस्थान में मंकी पॉक्स की चेतावनी जारी

यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, कनाडा से यात्रा करके भारत आने वाले यात्रियों को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान ने इन देशों में मिले मंकी पॉक्स के मामलों को देखते हुए यात्रियों की स्क्रीनिंग करने और सस्पेक्ट मिलने पर उस व्यक्ति को आईसोलेट करके सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) पुणे भिजवाने के लिए कहा है।

स्वास्थ्य विभाग राजस्थान से जारी एडवाइजरी के मुताबिक इन देशों से जो यात्री पिछले दिनों राजस्थान लौटे लोगों को भी ट्रेस किया जाएगा। उनकी स्क्रीनिंग करने और आइसोलेट करने के लिए कहा है। ऐसे मरीजों के ब्लड सैंपल या बलगम का सैंपल लेकर जांच के लिए NIV पुणे भिजवाने के लिए कहा है। अगर संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करवाई जाएगी। उन लोगों की जांच होगी जिससे वह मिला हो।

हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े विशेषज्ञों की माने तो ये वायरस इंसान से इंसान में और जानवर से इंसान में ट्रांसफर होता है। मरीज के घाव से निकलकर यह वायरस आंख, नाक और मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकता है। इसके अलावा बंदर, चूहे, गिलहरी जैसे जानवरों के काटने से या उनके खून और बॉडी फ्लुइड्स (लार, पसीना) को छूने से भी मंकी पॉक्स फैल सकता है।

Join Whatsapp 26