सावधान! बीकानेर में तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली, महिला की मौत

सावधान! बीकानेर में तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली, महिला की मौत

– खेजड़ी पर बिजली गिरने से हुई महिला की मौत
– बारिश से बचने के लिए खेजड़ी का लिया था सहारा
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को तेज बारिश हो रही थी। रामूराम मेघवाल की पत्नी विद्या देवी अपने खेत मे बारिश के बचाव के लिए पेड़ का सहारा लिया। करीब 4.30 बजे तेज गर्जना के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। खेत मे उसके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति नही होने के कारण परिवार वालो ने रात भर उसकी इधर उधर खोजबीन की लेकिन पता नही चल पाया। मंगलवार राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनलाल ने कालू पुलिस को सूचना दी कि करनीसर रोही में महिला की लाश पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाश का लूणकरणसर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |