
यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स के गार्जन ध्यान दें! : सरकार ने लवीब से पोलैंड बॉर्डर के लिए लगाई बसें, फोन पर करवानी होगी बुक






खुलासा न्यूज, बीकानेर। यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट के गार्जन ध्यान दें। सरकार ने लवब से पोलैंड बॉर्डर के लिए बसें लगाई है। बस में सीट फोन करके बुक करवानी होगी। सरकारी बस सुरिक्षत है। बीकानेर सहित राज्यभर के विद्यार्थियों और अन्य नागरिकों की मदद और उनहें सुरक्षित रूप से भारत लाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार प्रयासरत हैं। यह जानकारी सीए सुधीश शर्मा ने दी है।
बता दें कि सरकार ने बच्चों को वहां से निकालने के लिए एडवाईजरी जारी कर कहा है कि लवीब से पोर्लेड बॉर्डर पर पहुंच जाये भारत सरकार ने लवीब से पोर्लेड बॉर्डर के लिए बसे लगाई है। बस में सीट फोन करके बुक करवानी होगी।


