Gold Silver

किसान भाई ध्यान दें ! बीकानेर में सर्दी की आहट, अगले दो दिन तक होगी बारिश

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सोमवार को ही बीकानेर में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। सोमवार को 33.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा जबकि न्यूनतम पारा 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास है।

ज़िले में इस बार सर्दी भी हल्की मध्यम दर्जे की बारिश के साथ दस्तक देने वाली है। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग में अगलेदो दिन तक बारिश की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही बीकानेर में तापमान गिरने का सिलसिला तेज हो सकता है।

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार से राज्य के अधिकांश भागों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। आगामी 24 घंटों में बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Join Whatsapp 26