
सावधान! बीकानेर के ग्रामीण अंचल में पुन: पांव पसार रहा है कोरोना, थाने में पहुंचा कोरोना






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। जिले के ग्रामीण अंचल में अब पुन: कोरोना अपना पांव पसार रहा है। मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ में की गई एंटीजन टेस्ट में श्रीडूंगरगढ़ थाने में बंद एक चोर कोरोना संक्रमित पाया गया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया क गांव हेमासर में ट्यूबवेल की केबल चोरी प्रकरण में गांव मूंडसर एवं हाल हेमासर के पास एक ढाणी में रहने वाले अशोक व लालचंद जाट को गिरफ्तार किया गया था। इन दोंनो को न्यायालय में पेश किया गया तो न्यायालय में इन्हें बीकानेर जेल भेजने का आदेश दिया। जेल भेजने से पहले कोरोना टेस्ट करवाया गया तो लालचंद कोरोना संक्रमित पाया गया है।


