Gold Silver

कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में शामिल होना पड़ा महंगा

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हुई जनसभा में शामिल होने से नाराज 4 भाइयों ने लडक़े के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आई लडक़े की मां के मुंह पर कस्सियों से वार कर घायल कर दिया। इस मामले में जंक्शन पुलिस थाने में 4 भाइयों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है।सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह ने बताया कि लक्ष्मी देवी (30) पत्नी दलीप पासवान निवासी वार्ड 55, सुरेशिया ने धर्मेंद्र (18) पुत्र सुरेश कुमार के साथ थाने पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दी कि मंगलवार को हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याक्षी चौधरी विनोद कुमार के समर्थन में उनके मोहल्ले में जनसभा का आयोजन हुआ था। जनसभा में उसके बच्चे भी शामिल हुए थे। सभा का आयोजन होने के बाद रात करीब 10 बजे पड़ोस में रहने वाले चार भाई नगेन्द्र, अजय, लाला, रोशन पुत्र परीक्षण उसके घर आए। अजय ने उसके पुत्र रवि को गालियां दी और कहा कि तुम जनसभा में क्यों गए। जब उसका पुत्र रवि घर से बाहर आया तो चारों भाइयों ने रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर वह बाहर आई तो अजय ने अपने हाथ में पकड़ी कस्सी उसके मुंह पर मारी। इससे उसके मुंह पर चोट लगी। इससे वह लहूलुहान हो गई। मौके पर पहुंचे उसके भांजे कृष्ण कुमार, माता और बेटी ने बीच-बचाव किया तो चारों भाइयों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर चारों भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26