
कोविड के अटेण्डेन्ट कर सकते है हड़ताल,नहीं मिल रहा वेतन






बीकानेर। पिछले तीन महीनों से ज्यादा कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे कोविड वार्डों में सेवाएं दे रहे सहायक हड़ताल पर जा सकते है। जानकारी मिली है कि पिछले दो महीने से इन सहायकों को वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे आक्रोशित सहायकों ने रविवार को अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। सहायकों का कहना है कि वे जिन ठेकेदार के अधीन काम कर रहे है। उसका ठेका अब खत्म हो गया है और उसने भी हमें अभी तक वेतन नहीं दिया है। यहीं नहीं अब नया ठेका हुआ है। यह ठेका कंपनी उन्हें रखने से आनाकानी कर रही है। जबकि पिछले तीन महीने से ज्यादा सहायक कोविड वार्ड में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है। ऐसे में इन सहायकों को अधरझूल में लटकाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलक्टर व पीबीएम अधीक्षक से आग्रह किया है कि वे सहायकों का बकाया वेतन दिलाने तथा सेवाओं को नियमित रूप से रखने की मांग की है।


