
मंदिर व मंदिर की जमीन हड़पने का प्रयास, फर्जी ट्रस्ट बनाने का आरोप




मंदिर व मंदिर की जमीन हड़पने का प्रयास, फर्जी ट्रस्ट बनाने का आरोप
बीकानेर। मंदिर व मंदिर की जमीन का फर्जी ट्रस्ट बनाने का का मामला पूगल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार आशापुरा निवासी स्वरुपसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत ने आशापुरा निवासी कमल सिंह पुत्र गुमान सिंह, हाकम सिंह पुत्र गुमानसिंह, गुलाब सिंह पुत्र जेतमाल सिंह, रूप सिंह पुत्र जेतमाल सिंह, शोभा सिंह पुत्र जेतमाल सिंह, नारायण सिं हपुत्र कलसिंह, महावीर सिंह पुत्र सवाई सिंह, शारदा कंवर पत्नी रूपसिंह, छगन कंवर पत्नी सवाई सिंह व पांच-सात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने जानबूझकर मिलीभगत कर षड्यंत्र रचकर आशापुरा के करणी माता मंदिर व मंदिर की भूमि हड़पने करने के उद्देश्य से उक्त मंदिर का पूर्व में ट्रस्ट बना हुआ होने की जानकारी होते हुए भी गांव के अनपढ़ व्यक्तियों को साधारण सभा के सदस्य तय कर बिना उनकी जानकारी के फर्जी हस्ताक्षर/अंगुठा निशानी अंकित कर गलत तरीके से दस्तावेज तैयार कर फर्जी ट्रस्ट का निर्माण कर लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई शंभूसिंह को सौंपी गई है।




