जौहरी बाजार में फिर माहौल बिगाडऩे की कोशिश, जबरन दुकानें बंद कराने लगे कुछ लोग, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, देखें वीडियो

जौहरी बाजार में फिर माहौल बिगाडऩे की कोशिश, जबरन दुकानें बंद कराने लगे कुछ लोग, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा, देखें वीडियो

खुलास न्यूज नेटवर्क। जयपुर में शुक्रवार रात हुए विवाद के बाद शनिवार शाम एक बार फिर माहौल बिगाडऩे की कोशिश की गई। जौहरी बाजार में प्रदर्शन के नाम पर कुछ लोग जबरन दुकानें बंद करवाने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। मौके पर पूरी तरह से शांति बनी हुई है। जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। घटनाक्रम के मुताबिक, शाम 6 बजे बड़ी संख्या में लोग जौहरी बाजार में इक_ा हो गए थे। जबरन दुकानें बंद करवाने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जबरन दुकानें बंद करवाकर हंगामा मचाने वालों से समझाइश की। प्रदर्शनकारियों के नहीं मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस के हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर दुकानों को खुलवाया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही यातायात को चालू करवाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने जगह-जगह फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की।

वहीं, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि माहौल खराब करने से पहले ही हमने लोगों को वहां से हटा दिया। जयपुर में किसी भी तरीके से माहौल खराब होने की स्थिति नहीं बनने दी गई। उन्होंने कहा शांति-व्यवस्था बिगाडऩे का किसी के मन में कोई इरादा है, तो ऐसे में पुलिस सख्त तरीके से कार्रवाई करेगी। उसके प्रति कोई सहानुभूति नहीं रखी जाएगी। समाज के बड़े लोगों से हमने बात की थी। जिसके बाद उन्होंने हमें सुनिश्चित किया था कि किसी तरीके से कोई प्रदर्शन,सभा नहीं किया जाएगा। पुलिस को अपना काम करने दीजिए। इसके बावजूद कुछ लोग जौहरी बाजार के पास इक_ा हुए और रोड जाम करने की स्थिति की। हमने लोगों को समझाइश करके वहां से हटाया।

एक दिन पहले पोस्टर लगाने पर हुआ था विवाद
जौहरी बाजार में पोस्टर लगाने को लेकर शुक्रवार रात करीब 10 बजे विवाद हुआ था। बड़ी चौपड़ पर लोग इक_ा हो गए थे। इक_ा हुए लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की थी। मामला बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला था। विवाद की स्थिति को देखकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। पुलिस ने सूझबूझ से मामला शांत करवा दिया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |