
बैंक की खिडक़ी तोडक़र चोरी करने का किया प्रयास





खुलासा न्यूज बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में देर रात्रि कुछ चोरों ने एक बैंक की खिडक़ी तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगने पर खाली हाथ लौटना पड़ा। इसको लेकर बैंक मैनेजर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान मरूधर ग्रामीण बैंक मूण्डसर के बैंक मैनेजर चौखूंटी निवासी पवन पुत्र ओमप्रकाश मारू ने मामला दर्ज कराया है कि गत 14 मार्च की रात्रि को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा मूण्डसर स्थित बैंक शाखा की खिडक़ी तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया। मगर कुछ हाथ नहीं लगा। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक शाखा में लगे सीसीटवी के आधार पर चोरों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |