Gold Silver

टोल प्लाजा के सुपरवाईजर पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, कूदकर बचाई जान

बीकानेर। जिले के गजनेर थाना इलाके में स्थित सालासर टोल प्लाजा एन एन 11 पर उस समय हडक़ंप मच गया जब कुछ युवकों ने अपनी स्कोर्पियों को युवक पर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भैरुसिंह पुत्र भूरसिंह निवासी बच्छासर ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि नाल पुलिस वे गजनेर पुलिस ने सालासर टोल प्लाजा के सुपरवाईजर को एक स्कोर्पियों गाड़ी को रुकवाने की सूचना मिलने पर प्रार्थी ने सफेद रंग की स्कोर्पियों गाड़ी नंबर आर 23 युवी 0234 को रुकवाने का प्रयास किया तो गाड़ी में सवार 5-6 संदिग्ध लोगों द्वारा गाड़ी को प्रार्थी के ऊपर चढ़ाने के प्रयास किया गाड़ी तेज गति से लेकर आये भैरुसिंह ने छलांग लगाकर फुटपाथ पर कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच धमेन्द्र सिंह उनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26