एटीएम को हथौड़े-रॉड से तोड़ा व किया लूटने का प्रयास, पुलिस का सायरन बजा तो भाग गए लुटेरे - Khulasa Online एटीएम को हथौड़े-रॉड से तोड़ा व किया लूटने का प्रयास, पुलिस का सायरन बजा तो भाग गए लुटेरे - Khulasa Online

एटीएम को हथौड़े-रॉड से तोड़ा व किया लूटने का प्रयास, पुलिस का सायरन बजा तो भाग गए लुटेरे

श्रीगंगानगर। बींझबायला गांव की धानमंडी में शुक्रवार को आधी रात के बाद एसबीआई शाखा के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया। लेकिन सुरक्षा अलार्म बजने पर बदमाश फरार हो गए। इससे लाखों रुपए की लूट होने से बच गई। हालांकि लूट के प्रयास में एटीएम क्षतिग्रस्त हो गया। एटीएम लूट के प्रयास की सारी घटना बैंक व आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। वारदात के समय एटीएम में सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। व्यापारियों ने मंडी में रात्रि पहरेदार रखा हुआ है जो घटना के समय मंडी के दूसरे क्षेत्र में फेरी लगा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 1:28 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर आए जिन्होंने मुंह व हाथ कपड़े से पूरी तरह ढक रखे थे। एक लुटेरे पास लोहे की रॉड व हथौड़ा था। सुबह घमूड़वाली के थाना प्रभारी करतार सिंह व श्रीकरणपुर के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इससे पहले सूचना मिलते ही रात करीब 2 बजे घमूड़वाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। बींझबायला में फिलहाल दो ही एटीएम हैं। दूसरी एटीएम पीएनबी का जो फिलहाल बंद है। ऐसे में कस्बे व आसपास के लोग इसी पर निर्भर थे। ऐसे में संभावना यही है कि एटीएम में लाखों रुपए का कैश था। जो सायरन बजने से सुरक्षित बच गया। रात को कंट्रोल रूम से घटना की जानकारी मिलते ही घमूड़वाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय बैंक अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया। दोनों युवक लाल रंग की बाइक लेकर आए थे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दोनों लुटेरे 1:28 बजे बाइक पर आए। पहले दोनों लुटरों ने मोटरसाइकिल को एटीएम से कुछ दूरी पर खड़ी की। इसके बाद दोनों युवक 1:30 बजे एटीएम में घुस गए। एक युवक हथौड़े व रॉड लेकर एटीएम को तोडऩे लगा व दूसरा युवक बाहर निगरानी करने लगा। रॉड की सहायता से युवक ने की-बोर्ड के नीचे कैश ट्रे के गेट को तोड़ दिया। लगभग 10 मिनट की मशक्कत के बाद कैश बॉक्स तोडऩे के लिए जैसे ही उसने हथौड़े से प्रहार किया तो बैंक का सुरक्षा अलार्म बजने लगा। इससे घबराकर दोनों युवक रॉड व हथौड़ा लेकर फरार हो गए। युवक रात 1:28 से लेकर 1:40 बजे तक एटीएम में रहे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा दी गई है बैंक शाखा के बाहर स्थित एटीएम को तोडऩे की घटना शुक्रवार रात हुई है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवा दी हैं। एटीएम में सुरक्षा गार्ड के लिए क्षेत्रीय कार्यालय से पत्राचार किया था। एटीएम में कितनी नगदी थी इसका जानकारी जांच के बाद मिल पाएगी। नगदी डालने का काम प्राइवेट एजेंसी का है। उपभोक्ताओं के लिए बैंक में सामान्य कामकाज जारी रहा। लुटेरों की तलाश जारी है, नकदी सुरक्षित है एटीएम में नगदी सुरक्षित है। एटीएम तोडऩे का प्रयास करते दो युवक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए हैं। मुख्य मार्ग, आसपास की दुकानों, बिजलीघर के बाहर लगे कैमरों में भी जांच की गई है। फिलहाल बैंक प्रबंधन कोई मामला दर्ज नहीं करवाया। हालांकि बदमाशों की तलाश की जा रही है। सुरक्षा गार्ड की तैनाती हो, एटीएम की सुरक्षा हो सके एटीएम आमजन की सुविधा के लिए स्थापित है। बैंक प्रशासन को यहां सुरक्षा गार्ड तैनात करना चाहिए ताकि एटीएम की सुरक्षा हो सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26