
घर में घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म करने का किया प्रयास




खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने मिलकर एक घर में घुसकर विवाहिता के साथ की मारपीट तथा बाद में दुष्कर्म करने का किया प्रयास। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखा में रहने वाली एक विवाहिता ने सुरपुर में रहने वाले सूरजाराम, रामचन्द्र पुत्र भोमाराम भांभू, उमाराम पुत्र सूरजाराम एकराय होकर विवाहिता के घर में धुस गये और उसके मारपीट की तथा बदनियत तरीके से शरीर के साथ छेडखानी शुरु कर दी और बाद में सभी ने मेरे साथ बलात्कार करने का प्रयास किया लेकिन विवाहिता के चिल्लाने से सभी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच हरेन्द्र मल्होत्रा सउनि को दी गई है।




