[t4b-ticker]

दुकान पर टेप लेने गई बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास

बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के अम्बेडकर कॉलोनी में एक दुकानदार ने शर्मनाक घटना को अंजाम देकर मानवता को शर्मसार कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अम्बेडकर कॉलोनी में एक दुकान है जिसका मालिक शिव कुमार है जहां पर एक बच्ची टेप लेन गई। लेकिन दुकानदार की नियत उस पर खराब हो गई और बच्ची को बहला-फुसलाकर दुकान के अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की तथा टॉफी देकर बच्ची के कपडे उतारे दिये और गंदी भाषा का प्रयोग करने लगे जब बच्ची ने विरोध किया तो कहा कि अगर किसी को ये बात बताई तो जान से मार दूंगा। बच्ची बुरी इस तरह की घटना की सहम गई और घर जाकर अपने परिजनों का ये बात बताई परिजनों ने तुरंत दुकानदार के खिलाफ जेएनवीसी में मामला दर्ज करवाया है जहां जांच सीओ दीपचंद एसटी सेल को दी गई है।

Join Whatsapp