[t4b-ticker]

युवक का अपहरण का किया प्रयास, मौहल्लेवासियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

खुलासा न्यूज बीकानेर। चौतीना कुआ क्षेत्र में युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा, चौतीना कुआ क्षेत्र में युवक के अपहरण का प्रयास, परिजनों को पीटा, कोटगेट थाना पुलिस ने चौतीना कुआ क्षेत्र में पाण्‍डे की गली में एक युवक का अपहरण का प्रयास करने, युवक के परिजनों को पीटने के आरोप में चन्‍द्रेश गहलोत, पवन व सियाज सहित लगभग 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चौतीना कुआ पाण्‍डे गली निवासी 44 वर्षीय शांतिलाल माळी पुत्र किशनलाल ने सोमवार शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह 10.30 बजे आरोपी पवन, चन्‍द्रेश, सियाज आदि लोगों की भीड ने उसके पुत्र करण माळी का अपहरण करने का प्रयास किया।
आरोपी उसे जबरन अपने साथ लाई गाडी में बिठाना चाहते थे। उसी दौरान मोहल्‍ले के लोगों ने हल्‍ला मचा दिया तो आरोपी अपहरण नहीं कर सके। परिवादी के अनुसार सोमवार की ही दोपहर तीन बजे आरोपी दुबारा उसके घर पहुंचे।
उसे सोते हुए को उठाकर पीटा, लोहे की राड की चोट से उसका सिर फट गया। आरोपियों ने उसकी पत्‍नी लक्ष्‍मी देवी को भी पीटा, उसकी सोने की चैन छीन ली। पडौसियों के पहुंचने पर आरोपी मौके से चले गए और साथ में उसके घर से मोबाइल व घर में रखे रुपये साथ ले गए।

Join Whatsapp