
चैम्बर में घुसकर मारपीट करने का किया प्रयास, जाते-जाते दी धमकी






खुलासा न्यूज बीकानेर। चैम्बर में घुसकर मारपीट करने का प्रयास करना और धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में कर्मचारी कॉलोनी के रहने वाले रामप्रताप ने बनवारी लाल पुत्र सोहनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कोर्ट परिसर नोखा की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके चैम्बर में घुसकर उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया और जाते-जाते देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


