
महिला के साथ मारपीट कर प्लॉट पर कब्जा करने का किया प्रयास






खुलासा न्यूज बीकानेर। प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से हमला कर मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने नयाशहर थाने मेें मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थिया साबरा पत्नी मो. रफीक उम्र 60 निवासी सर्वोदय बस्ती ने गौरव शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,हाकम भुट्टा पुत्र गुलाम रसूल खां,फरमान अली कोहरी पुत्र लियाकत अली,सद्दाम हुसैन व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं।
घटना 27 दिसम्बर दोपहर दो से तीन बजे के बीच प्रार्थिया के प्लॉट की हैं। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताय कि आरोपियेां ने एक राय होकर उसके प्लॉट पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी के लिए आरोपी 27 दिसम्बर को आ धमके और आते ही डराने धमकाने लगे।
जब प्रार्थिया ने इनका विरोध किया तो आरोपियेां ने प्रार्थिया के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने इस दोरान सामान तोडफोड़ की और बिजली के मीटर को तोडक़र ले गए। आरोपियों ने इस दौरान कई सामान चोरी कर ले गए हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


