इस होटल का दरवाजा तोड़कर बचाई युवक की जान, फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश

इस होटल का दरवाजा तोड़कर बचाई युवक की जान, फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश

इस होटल का दरवाजा तोड़कर बचाई युवक की जान, फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश

जयपुर। फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहे युवक की जान एक पुलिसकर्मी की सक्रियता से बच गई। उसने फौरन उसका मोबाइल लोकेशन निकाली और होटल स्टाफ को कॉल किया। होटल के कर्मचारियों ने रूम का दरवाजा तोड़कर फंदे पर झूलने से पहले ही उसे नीचे उतार लिया। मामला जयपुर के श्यामनगर इलाके का है। शनिवार को जयपुर के बगरू थाना इलाके के एक गांव का रहने वाले युवक अजमेर रोड स्थित एक होटल में गया। उसने वहां एक रूम लिया। रात करीब नौ-सवा नौ बजे फेसबुक लाइव किया और अपनी समस्या बताते हुए जान देने की बात करने लगा।

शनिवार रात करीब 9.39 बजे गांव में रह रहे पवन के परिवार ने फेसबुक लाइव देखा तो परिचित हेड कॉन्स्टेबल दिनेश शर्मा को इसकी जानकारी दी। दिनेश वर्तमान में जयपुर वेस्ट साइबर सेल में हेड कॉन्स्टेबल हैं। उन्होंने तुरंत युवक की लोकेशन निकाली और होटल स्टाफ को सूचना दी। कहा कि गेट तोड़कर युवक को बचाओ। होटल स्टाफ ने रूम का दरवाजा तोड़ा और फंदे से लटकने की कोशिश करते युवक को बचा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद श्याम नगर थाना सीआई दलबीर सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को समझाया। मेडिकल जांच के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। युवक बगरू थाना इलाके में फोटोकॉपी की दुकान चलाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |