
हथियारों से लैस होकर आये बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डाल किया लूट का प्रयास, शोर-शराबा होने पर भागे





खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिनदहाड़े आखों में मिर्ची डालकर लूट का प्रयास का मामला सामने आया है। घटना खाजूवाला के वार्ड नम्बर पांच की है। जहां हथियारों से लैस होकर आए लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और लूट करने का प्रयास किया। घर में घुसे लूटेरों ने घर में मौजूद लोगों के आंखो में मिर्ची डालकर लूट का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लूटेरों को घेर लिया। मौके की नजाकत को देखते हुए लूटेरे बदमाश कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों को सूचना थी कि घर में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर बड़ी रकम है। इसी के चलते लूट का प्रयास किया गया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



