इस कॉलोनी में साधु के भेष में घूम रहे लोगों ने दो बच्चों को अगवा करने का किया प्रयास, लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

इस कॉलोनी में साधु के भेष में घूम रहे लोगों ने दो बच्चों को अगवा करने का किया प्रयास, लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में आज दो साधुओं द्वारा बच्चों को अगवा करने का प्रयास करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने दोनों साधुओं को पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल आज दोपहर में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के चुरा गली क्षेत्र में एक निजी स्कूलों की छुट्टी के दौरान दो बच्चे अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में बच्चों के पीछे तेज गति से साधु चल रहे थे और साधुओं ने अपना चेहरा छुपा रखा था और बच्चों के बराबर चलने लगे तो इस घटना से बच्चे भयभीत हो गए और जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे तभी दोनों साधू मौका पाकर वहां से निकाल लिए स्थानीय लोगों ने जब उन्हें ललकारा तो दोनों साधू वहां से भागने लगे। लोगों ने साधुओं का पीछा किया व गजनेर रोड चुंगी चौकी पर दोनों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना पर श्याम लाल रंगा ने बताया की उनका पोता हर्षित रंगा (11 वर्ष) और पोती साक्षी रंगा ( 7 वर्ष ) स्कूल से आ रहे थे तब यह उनके साथ घटी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों साधू पंजाब निवासी है और वह बता रहे हैं की वह कोलायत मेले के लिए बीकानेर आए हैं। पुलिस का कहना है कि साधुओं से पूछताछ की गई और उनके दस्तावेज जांचें गए, जो सही पाए गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |