[t4b-ticker]

बीकानेर: गैलरी की जमीन पर कब्जे का प्रयास, एसी आउटडोर तोड़ा, धमकियां दीं, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बीकानेर: गैलरी की जमीन पर कब्जे का प्रयास, एसी आउटडोर तोड़ा, धमकियां दीं, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर बास में गैलरी की जमीन पर कब्जे के प्रयास, एसी आउटडोर तोड़फोड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। परिवादी पीटर पुत्र किशोरीलाल की ओर से दायर इस्तगासा पर एसीजेएम कोर्ट, श्रीडूंगरगढ़ ने संज्ञान लेते हुए पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं।

परिवादी ने बताया कि उसका मकान वाल्मीकि बस्ती, मोमासर बास में स्थित है। घर के पीछे करीब चार फुट की गैलरी है, जो हवा और रोशनी के लिए छोड़ी गई थी, जिसमें पिछले दो साल से एसी का आउटडोर लगा हुआ था। घटना 31 अगस्त 2025 की दोपहर 3 बजे की है, जब पड़ोसी अर्जुन पुत्र मखनलाल और उसकी पत्नी पूजा गैलरी में घुस आए और लाठियों से एसी आउटडोर को तोड़ने लगे। विरोध करने पर दोनों ने परिवादी और उसकी पत्नी को गालियां दीं, लाठी और फावड़ा लेकर हमला करने का प्रयास किया, और घर पर पत्थर फेंके।

आरोपियों ने गैलरी की जमीन पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित द्वारा एक सितंबर को थाने में शिकायत दी गई, पर मामला दर्ज नहीं हुआ। बाद में 31 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक बीकानेर को भी प्रार्थना पत्र भेजा गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस्तगासा पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पाया कि गंभीर अपराध बनते हैं, और आदेश दिया कि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की जाए। मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआई रतनलाल को सौंपी गई है।

Join Whatsapp