Gold Silver

धमकी के बाद घर से उठा ले जाने का प्रयास, मौहल्ले के लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरा, माफी मांगने पर मामला हुआ शांत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस अधिकारी की गुंडागंर्दी का मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस अधिकारी द्वारा एक व्यक्ति को फोन कर पत्नी को उठा ले जाने की धमकी दे डाली। जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इस पुलिस अधिकारी द्वारा घर उठा ले जाने के प्रयास के बाद मौहल्ले के लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। घटना इंद्रा कॉलोनी की है। इस संबंध में जब भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया को पता चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और मौहल्ले वासियों के साथ पुलिस की गाड़ी को रोक लिया। उसके बाद आईपीएस विशाल, बीछवाल सीआई गोविंद सिंह चारण मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्ता कर धमकी देने वाले पुलिस अधिकारी से माफी मंगवाई और एसपी द्वारा विभागीय जांच करवाने के निर्देश देने के बाद मामला शांत हुआ। भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि कल रात को एक पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति को शराब के नशे में फोन किया और घर की औरत को उठा ले जाने की धमकी दी। मेड़तिया ने जब उन्होंने सुबह पुलिस अधिकारी से बात की तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि हां मैं उठाकर ले जाऊंगा। उसके बाद पुलिस अधिकारी गाड़ी लेकर पहुंच गया। लेकिन मौहल्ले वासियों ने गाड़ी को रोक लिया और पुलिस के उच्चाधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया। मेड़तिया ने बताया कि पुलिस अधिकारी से माफी मंगवाई गई और एसपी पर विभागीय जांच करवाने के निर्देश दिए है। तब जाकर मामला शांत हुआ।

Join Whatsapp 26