
मुख्यमंत्री गहलोत को बीकानेर में काले झंडे दिखाने का प्रयास, तीन गिरफ़्तार, पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष नहीं किया पेश!





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बीकानेर में काले झंडे दिखाने का प्रयास किया गया। गहलोत के काफिले के आगे आकर काले झंडे दिखाने से पहले ही पुलिस ने तीन युवकों को दबोच लिया, जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष वेद व्यास भी शामिल है।
आमतौर पर शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार करते हुए ऐसे युवकों को शाम तक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके जमानत पर रिहा कर दिया जाता है। इस बार प्रशासन ने वेद व्यास, ऋषि पारीक और दुष्यंत सिंह तंवर को शाम तो मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश नहीं किया। बताया जा रहा है कि दो दिन से पुलिस प्रशासन समझाइश करके काले झंडे नहीं दिखाने की सलाह देता रहा। इसके बाद भी तीनों ने ये प्रयास किया।
फिलहाल पुलिस ने किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया है, बल्कि शांति भंग के आरोप में ही तीनों को हिरासत में लिया है।


