
स्कूटी पर जा रही महिलाओं से लूट का प्रयास, बाइक पर सवार होकर आए थे लूटेरे






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में छीना-झपट्टी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बाइक पर मुंह पर धांटा बांधकर बदमाश आये दिन इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहे है। लूट का प्रयास का ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां दो महिलाओं के साथ लुट का प्रयास हुआ है। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजू बाला पणिया और उनकी पुत्रवधु अपूर्वा पणिया अपने घर से स्कूटी पर सूरसागर जा रही थी। इस दौरान फोर्ट डिस्पेसरी के आगे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने मंजूबाला के कान की बालियां और पर्स छीनने के लिए झपटा मारा। लेकिन दोनों महिलाओं की सतर्कता के चलते वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। गनीमत रही कि स्कूटी अनियंत्रित नहीं हुई अन्यथा दोनों के चोटिल भी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार जूनागढ़ के सामने से धोबीधोरा जाने वाली रोड पर अंधेरा रहता है। इसी का फायदा उठाकर इन युवकों ने लूट का प्रयास किया। गनीमत रही कि महिलाओं की सूझबूझ के चलते वारदात होने से टल गई।


