लाखों रूपए लूटने का प्रयास,मुनीम को बताया चोर और करते रहें पिटाई

लाखों रूपए लूटने का प्रयास,मुनीम को बताया चोर और करते रहें पिटाई

खुलासा न्यूज,बीकानेर। दुकान के मुनीम के साथ लूट की कोशिश की गयी है। घटना श्रीगंगानगर शहर के गोल बाजार क्षेत्र की है। जहां पर एक दुकान के मुनीम के साथ लूट करने का प्रयास किया गया है। जानकारी के अनुसार मुनीम दुकान से करीब पौने तीन लाख रूपए लेकर जमा करवाने बैंक जा रहा था। इसी दौरान तीन-चार अज्ञात युवकों ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया। खास बात यह रही कि आरोपी मुनीम को पीटने और बैग छीनने की कोशिश के दौरान पीडि़त को ही चोर कहकर चिल्लाते रहे, जिससे कि किसी को शक नहीं हो और लोग पीडि़त को ही आरोपी समझे।

 

घायल मुनीम को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां उसके पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महावीर शॉपिंग सेंटर स्थित फर्म चंद्रभान हरीश कुमार का मुनीम विक्रम सिंह उर्फ विक्की मंगलवार को बैग में 2 लाख 80 हजार रुपए लेकर पैदल ही एसबीआई की पब्लिक पार्क शाखा की तरफ जा रहा था। चौराहे के पास तीन-चार नकाबपोश युवकों ने उस पर हमला कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |