बीकानेर में दो पत्रकारों को जान से मारने का प्रयास

बीकानेर में दो पत्रकारों को जान से मारने का प्रयास

बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में शुक्रवार की देर रात दो पत्रकारों को जान से मारने के प्रयास की घटना के समूचे मीडिया जगत को दहला दिया। जानकारी के अनुसार दैनिक भास्कर के पत्रकार अशोक सिंह राजपुरोहित और शैलेष अस्थाना शुक्रवार की रात ड्यूटी से ऑफ होने के बाद बाईक पर अपने घर की तरफ जा रहे थे,दोनो पत्रकार जब गर्वमेंट प्रेस रोड़ से गुजर रहे थे तभी बेकाबू रफ्तार में आई लोडिंग टैक्सी ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी,इस दौरान दोनों पत्रकार बाल बाल बच गये। टैक्सी चालक को उलाहना देने पर उसने विकराल रूप धारण कर लिया सडक़ पर गिरी पत्रकारों की बाईक को अपनी गाड़ी से चकनाचूर कर दिया,इतना ही नहीं टैक्सी चालक ने पत्थरों से पत्रकारों पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिये दोनों पत्रकार एक मकान में घुस गये तो टैक्सी चालक ने मकान में पत्थर बरसाने शुरू कर दिये और सरेआम दोनों पत्रकारों को मार की दम लेने की धमकी दे डाली। करीब पन्द्रह मिनट चले इस संगीन घटनाक्रम के दौरान दोनों पत्रकारों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और पुलिस का कॉल किया,सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावार लोडिंग टैक्सी चालक अपनी गाड़ी मौके से भगा ले गया। बताया जाता है कि देर रात पुलिस ने लोडिंग टैक्सी समेत चालक को हिरासत में ले लिया और पीडि़त पत्रकारों की रिपोर्ट युवक के खिलाफ धारा 279, 307 के तहत मामला दर्ज किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |