
गाड़ी के नीचे देकर जान से करने का प्रयास, मामला दर्ज






गाड़ी के नीचे देकर जान से करने का प्रयास, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज। (महेश देरासरी ) कस्बे के समीपवर्ती शेरपुरा निवासी एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से गाड़ी से टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि शेरपुरा निवासी पालाराम जाट पुत्र किशना राम ने मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि 7 सितंबर की रात को वह अपने भाई के साथ खेत गया हुआ था। रात को दोनों भाई घर आने की तैयारी में थे। भाई ऊंट गाड़ी लेकर रवाना हुआ वहीं परिवादी गाय लेकर रवाना हो गया। गांव में घुसते समय शराब ठेके के पास शेरपुरा निवासी किशनलाल सारण अपनी गाड़ी लेकर खड़ा था। आरोपी ने परिवादी पर गाड़ी चढाने का प्रयास किया। जिससे परिवादी के शरीर व सिर पर काफी चोटें आई। इसके बाद परिवादी का भाई भी मौके पर पहुंच गया। तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से निकल गया। परिवादी ने बताया कि रविवार को दिन में भी आरोपी गाड़ी लेकर घर के चारों तरफ चक्कर लगा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


