
बीकानेर: आपसी रंजिश में गाड़ी से कुचलकर व्यक्ति को मारने का प्रयास





बीकानेर: आपसी रंजिश में गाड़ी से कुचलकर व्यक्ति को मारने का प्रयास
बीकानेर। पांचू के धरनोक गांव में कैंपर गाड़ी लेकर पहुंचे बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से एक व्यक्ति को टक्कर मारी और उससे मारपीट की। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। पीबीएम अस्पताल में भर्ती धरनोक निवासी सुरेश बिश्नोई ने अपने पर्चा बयान में पुलिस को बताया है कि वह गांव में जंभेश्वर मंदिर के पास खड़ा था। इस दौरान जगदीशराम बांगुड़ा, अशोक और गणेश भादू कैंपर गाड़ी में सवार होकर वहां आए और जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी। वह नीचे गिर गया और दाहिने घुटने पर गंभीर चोट लगी। तीनों आरोपी गाड़ी से नीचे उतरे और लात-घूसों से मारपीट की। इस दौरान महिलाएं और लोग भागकर वहां आए तो आरोपी धमकी देकर अपनी गाड़ी में फरार हो गए। दाहिने पैर में फ्रेक्चर होने के कारण उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांचू थाना पुलिस ने पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज किया है।


