Gold Silver

शहर के इस इलाके से ई मित्र संचालक के अपहरण की कोशिश

शहर के इस इलाके से ई मित्र संचालक के अपहरण की कोशिश
अनूपगढ। अनूपगढ़ के गांव बांडा मे एक वारदात में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रियासत अली से पीडि़त की आल्टो कार बरामद कर ली गई है। घटना दोपहर 2 बजे की है। गुरदिता सिंह अपने 20-25 साथियों के साथ तीन-चार गाडिय़ों में आया। सभी के पास धारदार हथियार और लाठी-डंडे थे। आरोपियों ने ई-मित्र पर काम कर रहे नवजोत सिंह (22) पर हमला किया। उसे जबरन कार में डालने की कोशिश की। किसी ने नवजोत के पिता गुरतेज सिंह (47) को सूचना दी। वह अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने उन पर भी लाठियों से हमला कर दिया। तीनों को चोटें आईं।
राहगीरों और दुकानदारों ने बीच-बचाव की कोशिश की। भीड़ जमा होने पर आरोपी नवजोत की मारुति अल्टो कार, सोने की चेन और आईफोन 16 प्रो छीनकर भाग गए। राहगीरों ने नवजोत को बचा लिया।
एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि मुख्य आरोपियों में गुरजंट सिंह, करण ओढ़, इमरान खां, जसविंद्र सिंह, निक्का, अजीत, छिंदर और कुलविंद्र सिंह शामिल हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
एसएचओ ईश्वर प्रसाद ने बताया कि एएसआई कालूराम मीणा और उनकी टीम ने मुख्य आरोपी रियासत अली को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से परिवादी की अल्टो कार बरामद कर शिनाख्त कराई गई। एसएचओ ने बताया कि रियासत अली के खिलाफ पहले से मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, अवैध हथियार और चोरी के 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस गहन जांच और पूछताछ में जुटी है।

Join Whatsapp 26