Gold Silver

कोतवाली थाना क्षेत्र से बालक के अपहरण का प्रयास

बीकानेर। शहर में दिनों दिन बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से आमजन में भय का माहौल पैदा हो रहा है। दिन दहाड़े जहां महिलाओं से चैन लूटने की वारदातों के अलावा अब नौनिहालों को उठा ले जाने की घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास उठता जा रहा है। जानकारी मिली है कि रविवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के ढ्ढों के चौक में दिन दहाड़े दो नकाबपोश युवकों ने एक राह चलते बालक को उठा लिया। मौके की नजाकत देख जेलरोड पर बालक ने थोड़ी भीड़ देख शोर मचाया तो मोटरसाईकिल पर सवार इन नकाबपोश युवकों ने बालक को जेलरोड पर फेक दिया और तेजगति से रफूचक्कर हो गए। बताया जा रहा है कि राजेश सोनी के दस वर्षीय पुत्र माधव सोनी शाम को चार बजे ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहा था। इसी दौरान ढ्ढों के चौक में पीछे से मोटरसाईकिल पर सवार दो युवकों ने बालक का मुंह दबोच कर उसे उठा लिया। बाद में जेलरोड पर शोर शराबा करने पर माधव को अपहरण करने का प्रयास करने वाले युवक रोड पर ही पटक कर भाग छूटे। घटना के बाद बालक नजदीक ही अपनी मौसी के घर गया और पूरा घटनाक्रम बताया। बाद में बालक के परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस को हकीकत बताई। पुलिस ने परिजनों को सीसीटीवी फुटेज देखकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। हालांकि इर्स में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। फिर भी माधव इस घटना के बाद बहुत ही सहम गया है।

Join Whatsapp 26