
बीकानेर में इस जगह फर्जी कागजात बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश, इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला






बीकानेर में इस जगह फर्जी कागजात बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश, इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
बीकानेर ञ्च पत्रिका. जमीन हड़पने के इरादे से फर्जी कागजात तैयार करने का मामला मुक्ताप्रसाद नगर थाने में दर्ज हुआ है। अदालत के इस्तगासे के जरिए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेशन रोड निवासी रोहित गहलोत पुत्र विष्णुदत्त गहलोत ने रिपोर्ट दी कि माणकचंद गहलोत पुत्र हीरालाल गहलोत ने धोखाधड़ी कर उनकी पारिवारिक कृषि भूमि पर कब्जे की कोशिश की। रिपोर्ट में बताया गया कि ग्राम चकगर्मी स्थित राजस्व खसरा नबर 708 में 1 बीघा 1 बिस्वा कृषि भूमि रोहित गहलोत के परिवार माता पुष्पा देवी, पिता विष्णुदत्त, मोहिनी देवी, भारती देवी, चंद्रकांता, सरिता, जया और श्वेता के नाम से संयुक्त रूप से खरीदी गई थी।
इस भूमि पर रोहित गहलोत के पिता ने एक फैक्ट्री भी खोली थी, जिसके लिए 20 जून 1996 को उनके नाम से बिजली कनेक्शन लिया गया था (नबर 310116012993)। आरोप है कि माणकचंद गहलोत ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 2019 में उसी भूमि पर अपने नाम से नया बिजली कनेक्शन जारी करवाया, जबकि उस भूमि से उनका कोई संबंध नहीं था। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रार्थी की माता के नाम से फर्जी स्टाप सहमति पत्र और नकली हस्ताक्षर तैयार कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी करने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

