Gold Silver

हथियारों के बल-बुते खेत में रास्ता निकालने का प्रयास, विरोध करने पर बोल दिया जानलेवा हमला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू पुलिस थाना में जबरन खेत में प्रवेश कर लाठियों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी पांचू निवासी भगवानाराम जाट ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह दोपहर करीब 4 बजे अपने खेत मे कृषि कार्य कर रहा था। तभी खेत पड़ौसी मूलाराम, भंवरलाल, राधाकिशन, आसुराम, देवाराम, पुखराज,राजू, भगवानाराम जातिगण नाई सहित तीन महिलाएं एकराय होकर ट्रेक्टर ट्रॉली में सवार होकर मेरे व भाई केशुराम के खेत में अनधिकृत प्रवेश किया। उक्त लोगों ने आते ही हाथों में लाठियां, बर्छिया व पिस्टल लहराते हुए खेत मे जबरन रास्ता निकालने लगे। हम लोगों ने विरोध किया। तो उक्त लोगों ने मुझे व मेरे परिवार के लोगों को जान से मारने की नीयत से लाठियों से वार करने लगे। जिससे हम लोगों के शरीर में चोटे आई। आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया।

Join Whatsapp 26