
एकराय होकर मारपीट की, जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास






बीकानेर। एकराय होकर मारपीट करना व जान से मारने की नियत से गाड़ी उपर चढ़ाने का प्रयास करने का मामला नापासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला केशरदेसर जाटान निवासी मदनलाल पुत्र लेखराम जाट ने केशरदेसर जाटान निवासी हड़मान, पप्पूराम, पुनम पुत्र मोहनलाल, लीलाधर, रामरतन, सुभाष, रामस्वरुप, नंदराज, रूपाराम व चार अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना तीन मई को नापासर और कल्याणसर की गोलाई की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की तथा सीताराम व बाबुलाल को मारने की नियत से गाड़ी की टक्कर मारी तथा गाड़ी उपर चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने हथौड़ी व लाठियों से मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


