पत्रकार से भी ऑनलाईन ठगी का प्रयास

पत्रकार से भी ऑनलाईन ठगी का प्रयास

बीकानेर। जिले में ऑनलाईन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। जानकारी मिली है कि पिछले एक पखवाड़े में करीब पचास ऐसे मामले पुलिस के सामने आए है। जिसमें फेसबुक के जरिये रूपयों की डिमांड की गई है। इनमें एक ऐसा मामला भी प्रकाश में आया है,जिसमें एक पत्रकार से ठगी की क ोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि आज तक के टीवी रिपोर्टर रवि विश्नोई से ट्रेफिक पुलिस में तैनात कान्सटेबल लालसिंह राठौड़ की फेसबुक आईडी के जरिये यह ठगी करने का प्रयास किया गया है। जिसमें लालसिंह ने किसी जरूरी क ाम के लिये पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता उनके डीबीएस बैंक के खाता संख्या 881034345385 डालने की बात कहते हुए यह भी विश्वास दिलाया गया कि ये राशि उन्हें अगले दिन लौटा दी जाएगी। इस पर पत्रकार रवि ने जब लालसिंह के मैसेजर पर पहले फोन कॉल करने की बात लिखी तो ठग गायब हो गया। इस संबंध में रवि ने तुरंत कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां को फोन कर सारी घटना से अवगत करवाते हुए लालसिंह से की गई बातचीत का हवाला भी दिया गया। साथ ही

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |