
फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, पांच लोग नामजद
















खुलासा न्यूज, बीकानेर। फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में बागड़ी कॉलोज के सामने रहने वाले रामगोपाल चांडक ने नीलम पत्नी जगदीश बागड़ी,जगदीश बागड़ी,मनीराम विश्रोई,रजनकुमार रॉय,बीजु कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बीकासर में 25 मई की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया की आरोपियों ने उसकी जमीन पर अपराधिक षडय़ंत्र करते हुए छल करने की नियत से कूटरचित दस्तावेज बनाए। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने उसे देख लेने की भी धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

