
तीन लोगों को जिन्दा जलाने का प्रयास






बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में आज दिल दहलाने वाला मामला सामने आया जब दिनदहाड़े कुछ लोगों ने कैंपर सहित तीन लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार नोखा पुलिस थाने के पास ही एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक केम्पर गाड़ी को पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया। जिसमें दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे बीकानेर पीबीएम के लिए रवाना किया गया है। वही एक घायल का प्राथमिक उपचार किया गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पूरा घटनाक्रम आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है।


