Gold Silver

एटीएम तोड़ने का प्रयास, एक राउंडअप,पढि़ए पूरी खबर

नोखा।पीएनबी बैंक के एटीएम तोड़ने की असफल प्रयास बुधवार देर रात में किया गया।   बुधवार की देर रात्रि में नोखा कस्बे में नेशनल हाइवे 89 पर स्थित एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची, जांच प्रारंभ की व एक संदिग्ध को राउंडअप किया।बैंक मैनेजर अभी तक आये नही है उनके आने के बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Join Whatsapp 26