
लाठी और सरियों से किया हमला,छीन लिए 80 हजार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। लाठी सरियों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में चानी निवासाी अशोक ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना 30 नवम्बर की है। प्रार्थी ने बताया कि शाम लगभग साढ़े सात-आठ बजे के आसपास बोलेरो गाड़ी लेकर कोलायत से चानी आ रहा था। उसके सथ बन्नाराम, राजुसिंह भी थे। इंदा का बाला गांव पहुंचे तो अब्दुल सतार खां पुत्र गुमान खां निवासी इंदो का बाला, अमीन खां पुत्र अब्दुल सतार, आरूफ खां पुत्र अब्दुल सतार, राज खां पुत्र अब्दुल सतार, फारूख खां पुत्र अब्दुल सतार व दो-तीन अन्य व्यक्ति जिनके हाथों में लाठियां, लोहे के सरिये, पत्थर लिये सड़क पर खड़े थे। जिन्होंने उसकी गाड़ी का रास्ता रोककर गाड़ी पर लाठी, लोहे सरिये से हमला किया। इस हमले में गाड़ी के आगे शीशे में दरारें आ गई। परिवादी का आरोप है कि आरोपी उसकी जेब से 80 हजार रुपए निकाल लिये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


