
लाठी-डंडों से किए ताबड़तोड़ वार, युवक का फोड़ा डाला सर, मुकदमा दर्ज







लाठी-डंडों से किए ताबड़तोड़ वार, युवक का फोड़ा डाला सर, मुकदमा दर्ज
बीकानेर। ढ़ाणी में घुसकर ताबड़तोड़ वार कर हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में चरकड़ा निवासी भोजराम भाट ने जागेराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 23 अप्रैल की शाम को ढ़ाणी चरकड़ा की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी उसकी ढ़ाणी में जबरदस्ती घुसा। जिसके बाद आरोपी ने जान से मारने की नियत से सिर पर लाठी से ताबड़तोड़ वार किए। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसकी मां के भी लाठियों से मारी। इस मारपीट में उसका सिर खून से लथपथ हो गया। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

