[t4b-ticker]

लाठी और सरियों से किया हमला

खुलासा न्यूज,बीकानेर। लाठी और सरियों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में सतीश जावा ने हेमचंद,विनोद पंडित,आकाश पंडित,लकी पङ्क्षडत,हरिराम,ताराचंद पडित,कमा देवी,मुन्नी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । प्रार्थी ने बताया कि बान्द्रा बास वाल्मीकि बस्ती में आरोपियों ने प्रार्थी पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया। इस हमले में उसके पिता के पेर की नली और शरीर पर गंभीर चोटें आयी। प्रार्थी ने बतया कि आरोपी पहले भी उसके परिवार पर हमला कर चुके है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp